सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » Tech » Flipkart Big Billion Days Sale 2025 में इन 5 स्मार्टफोन्स पर मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट, मिलते हैं धांसू फीचर्स और तगड़ी बैटरी देखे कब है Flipkart Big Billion Days Sale

Flipkart Big Billion Days Sale 2025 में इन 5 स्मार्टफोन्स पर मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट, मिलते हैं धांसू फीचर्स और तगड़ी बैटरी देखे कब है Flipkart Big Billion Days Sale

https://fktr.in/43ktuDr

Flipkart Big Billion Days Sale 2025: फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ सेल स्मार्टफोन प्रेमियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है.

23 सितंबर से शुरू होने वाले इस Flipkart Big Billion Days Sale 2025 को देखने के लिए नीचे लिंक पर जाये

https://fktr.in/lXrkABU

द न्यूज 9 डीजीटल डेस्क। फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ सेल स्मार्टफोन प्रेमियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है. इस सेल में 25,000 रुपये तक की रेंज में ऐसे कई फोन उपलब्ध हैं जो दमदार परफॉर्मेंस, बेहतर कैमरा क्वालिटी और लंबी बैटरी लाइफ के साथ बेहतरीन वैल्यू ऑफर कर रहे हैं. इस बार की सेल में कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर मिल रही छूट ने ग्राहकों का ध्यान खींच लिया है.इस लिस्ट में Realme P3x सबसे सस्ते दाम पर मिलने वाला स्मार्टफोन है. इसमें 6.72-इंच का FHD+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और MediaTek Dimensity 6400 5G चिपसेट दिया गया है. फोन 6000mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसका असली दाम 12,999 रुपये है, लेकिन ऑफर के साथ इसे 11,874 रुपये में खरीदा जा सकता है.

https://fktr.in/43ktuDr
https://fktr.in/43ktuDr
https://fktr.in/43ktuDr
https://fktr.in/43ktuDr

अगर कोई स्टाइलिश और पावरफुल विकल्प चाहता है तो CMF by Nothing Phone 2 Pro बढ़िया ऑप्शन है. इसमें 6.77-इंच AMOLED डिस्प्ले और Dimensity 7300 Pro प्रोसेसर दिया गया है. फोन के ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP + 50MP + 8MP लेंस और 16MP सेल्फी कैमरा मौजूद है. 5000mAh बैटरी के साथ यह फोन 18,999 रुपये की बजाय 17,099 रुपये में मिल रहा है.

Flipkart Big Billion Days Sale 2025 में इन 5 स्मार्टफोन्स पर मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट, मिलते हैं धांसू फीचर्स और तगड़ी बैटरी देखे कब है Flipkart Big Billion Days Sale
https://fktr.in/vgdqev3

गेमिंग और हाई-परफॉर्मेंस के शौकीनों के लिए Poco M7 Plus एक आकर्षक डील है. इसमें 6.9-इंच का FHD+ डिस्प्ले है जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट पर चलने वाला यह फोन 7000mAh की विशाल बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. सेल के दौरान इसका दाम 14,499 रुपये से घटकर 13,774 रुपये रह गया है.
इसी तरह Motorola Edge 60 Fusion भी इस प्राइस सेगमेंट में शानदार विकल्प है. इसमें 6.67-इंच P-OLED पैनल, Dimensity 7400 प्रोसेसर और 5500mAh बैटरी दी गई है जो 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसका डुअल रियर कैमरा (50MP + 13MP) और 32MP का फ्रंट कैमरा इसे फोटोग्राफी के लिहाज से मजबूत बनाते हैं. इसका असली दाम 25,999 रुपये है लेकिन ऑफर के बाद यह 24,699 रुपये में उपलब्ध है.

https://fktr.in/43ktuDr
https://fktr.in/43ktuDr

अंत में Vivo T4x भी इस रेंज का एक मजबूत स्मार्टफोन है. इसमें 6.72-इंच IPS LCD डिस्प्ले, Dimensity 7300 प्रोसेसर और 6500mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W चार्जिंग के साथ आती है. फोन का डुअल कैमरा सेटअप (50MP + 2MP) और 8MP सेल्फी कैमरा इसे और बेहतर बनाते हैं. यह फोन 14,999 रुपये की जगह 13,774 रुपये में खरीदा जा सकता है.

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।