द न्यूज़ 9 डेस्क जबलपुर।सिहोरा। गत माह 15 मार्च 2022 को विधानसभा में जिस आई टी आई के सिहोरा में खुलने की घोषणा मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा की गई थी वह सिहोरा के स्थान पर कुंडम में खुल गया है।लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने कहा कि आईटीआई कुंडम में भी खुलना चाहिये पर घोषणा सिहोरा की हो और खुले कुंडम में ये सिहोरा की उपेक्षा है।विदित हो सिहोरा विधायक नंदनी मरावी द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा प्रश्न के माध्यम से सिहोरा विकासखंड में आई टी आई खोले जाने की बात 15 मार्च को उठाई गई थी।
सम्पूर्ण सिहोरा में आक्रोश
सिहोरा की बजाय आई टी आई के कुंडम में खोले जाने की खबर सामने आते ही लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने इसे सिहोरा की राजनैतिक उपेक्षा का एक नया अध्याय बताया।सोशल मीडिया पर तो सिहोरावासियों ने विधायक और आई टी आई खोले जाने की बधाई देने वाले भाजपा नेताओं की खूब खबर ली।15 मार्च को जो नेता सोशल मीडिया पर आई टी आई खुलने की वाहवाही लूट रहे थे वो कहीं नजर नही आए न ही उनके द्वारा कोई वक्तव्य ही जारी किया गया।
केंद्रीय विद्यालय भी जाएगा
विगत सात माहों से सिहोरा को जिला बनाने की मांग कर रही लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के नागेंद्र कुररिया,अनिल जैन,विकास दुबे,सियोल जैन,मानस तिवारी,सुशील जैन,रामजी शुक्ला,अमित बक्शी आदि ने दावा किया कि सुनियोजित षड्यंत्र के तहत सिहोरा में खुलने के लिए प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालय के जबलपुर में खोले जाने संबंधी पत्र आयुक्त लोक शिक्षण और सरकार को लिखा गया है।समिति शीघ्र ही उक्त पत्र को सार्वजनिक करेगी।समिति ने आरोप लगाया कि सिहोरा की लगातार उपेक्षा की जा रही है।
इनका कहना है।
सरकार के नवाचार कार्यक्रम अंतर्गत आदिवासी क्षेत्र के युवाओं के तकनीकी विकास और तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य प्रथम चरण में आदिवासी क्षेत्र को प्राथमिकता देते हुए कुंडम में आईटीआई खोलने की घोषणा की गई है और इस संबंध में मेरी बात आईटीआई तकनीकी आयुक्त से भी हुई है उन्होंने बताया है कि सिहोरा में आईटीआई प्रस्तावित है जिसका सूची में नाम भी है और प्रपोजल मुख्यमंत्री के पास भेजा जा चुका है दूसरे चरण में जल्द ही सिहोरा को आईटीआई की सौगात मिलेगी।
श्रीमती नंदनी मरावी
विधायक सिहोरा