द न्यूज 9 डेस्क। जबलपुर। सिहोरा|नगर पालिका परिषद सिहोरा के मुख्य नगरपालिका अधिकारी लक्ष्मण सिंह सारस का नगर परिषद मलाजखंड बालाघाट स्थानांतरण हो गया है। मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय ने मंगलवार देर रात इसके आदेश जारी कर दिए है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय द्वारा चार नगर पालिका परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के स्थानांतरण के आदेश जारी किए गए। जून 2022 में सिहोरा स्थानन्तरित होकर आए लक्ष्मण सिंह सारस ने 8 माह नगर पालिका परिषद का कार्यभार सम्हाला और सिहोरा की ज्वलंत मुद्दों पर प्राथमिकता से कार्य करते हुए। अनेकों समस्याओं का निराकरण भी किया और विकास में सहयोगी रहे। श्री सारस ने भेंट वार्ता में कहा कि सिहोरा का अनुभव बहुत यादगार रहेगा और सिहोरा वासियों द्वारा जो सहयोग और स्नेह मिला है हमेशा याद रहेगा। उन्होंने सिहोरा वासियों के इस सहयोग और स्नेह के लिए आभार व्यक्त किया।
