द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। हमेशा धार्मिक आयोजनों में करीब 22 वर्षों से चरण पादुका की सेवा देने वाले चरण पादुका सेवा शिष्य मंडल धनगंवा द्वारा अब श्रीराम की नगरी अयोध्या बड़ी छावनी में आयोजित हो रही रामकथा में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं की चरण पादुका सेवा कर पुण्य लाभ अर्जित करेगी। समिति के संयोजन विनय असाटी ने बताया की अयोध्या में 14 से 22 जनवरी तक परम पूज्य गुरुदेव श्री रामभद्राचार्य जी की राम कथा का आयोजन होना है जिसमें देश के कोने कोने से हजारों भक्त गण पहुंचकर कथा श्रवण करेंगे उसी आयोजन में हमारी समिति द्वारा निशुल्क चरण पादुका सेवा करने का कार्य किया जायेगा जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो गई है। सिहोरा से श्री असाटी पिता कोमल चंद्र असाटी एंव माता श्रीमती हीरादेवी असाटी का आशीर्वाद लेकर टीम के सभी सदस्यों के साथ कूपन थैला ड्रेस आदि लेकर अयोध्या के लिए रवाना हुए।
