सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

हाईवे के लुटेरों को खितौला पुलिस ने दबोचा, लूट का सामान बरामद

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। थाना खितौला जिला जबलपुर मे पंजीबद्ध अपराध क्र. 225/24 धारा 303(2) बीएनएस, ईजाफा धारा 126(2),309(2)(4),238,3(5) बीएनएस के अपराध मे अज्ञात आरोपियो द्वारा एक व्यक्ति का मोबाईल और पर्स मे रखे 13 हजार रुपये घाट सिमरिया पुल कटनी जबलपुर एनएच 30 रोड पर लूट लिये गए थे। जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी की तलाश पुलिस अधीक्षक जबलपुर, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जबलपुर एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सिहोरा के निर्देशन मे टीम गठित की गई थी। जो लगातार अज्ञात आरोपियो की तलाश में जगह जगह दबिश देकर आज्ञात ओरोपियों का सरगर्मी से तलाश कर रही थी। दबिश में मामले के आरोपी अभिषेक केवट, वीरेंद्र कोल दोनो निवासी मडई थाना रांझी जिला जबलपुर एवं अमन कोल निवासी गुरुनानक वार्ड टाकिज के पीछे थाना पनागर जिला जबलपुर के द्वारा घटना घटित कर मोबाईल और पैसे लूटने के बारे मे पता लगाया जो उक्त तीनो आरोपी अभिषेक उर्फ छोटू केवट पिता रामचंद्र केवट उम्र 19 साल निवासी व्हीकल मडई थाना रांझी जिला जबलपुर विशाल उर्फ वीरेंद्र कोल पिता विजय कोल उम्र 20 साल निवासी महुआखेडा पडवाड थाना मझौली जिला जबलपुर हाल पता कुलियाना मोहल्ला मडई थाना रांझी जिला जबलपुर, अमन गोंटिया पिता स्व. मंगल प्रसाद गोंटिया उम्र 19 साल निवासी गुरुनानग वार्ड टाकिज के पास पनागर थाना पनागर जिला जबलपुर को रांझी मडई क्षेत्र से पता तलाश कर उनको गिरफ्तार कर लूटा गया एक ओप्पो कम्पनी का मोबाईल, लूटे हुये रुपये और घटना में उपयोग की गई मोटर साईकिल पल्सर जप्त की गई है।
पुलिस की दबिश से और वारदात नहीं हो सकी
खितौला पुलिस द्वारा गठित टीम के माध्यम से जगह जगह दबिश दी जा रही थी। जिससे लुटेरों के हौसले पस्त पड़ गए वहीं पुलिस की सर्तकर्ता के चलते नेशनल हाईवे 30 पर इन्ही लुटेरो के द्वारा अन्य वारदातों को भी अंजाम दिया जाता जिन्हे खितौला पुलिस की सर्तकर्ता ने रोक दिया

आरोपियों को दबोचने में निरीक्षक संगीता सिंह थाना प्रभारी खितौला, सउनि विष्णुदत्त शुक्ला, आरक्षक संदीप द्विवेदी, आरक्षक मयंक शुक्ला, आरक्षक विजय यादव, आरक्षक विजय गर्ग, एसडीओपी सिहोरा रीडर आरक्षक नीरज चौरसिया एवं साईवर सेल जबलपुर के आरक्षक अरविंद सूर्यवंशी सराहनीय भूमिका रही।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।