द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा ।मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को जोड़ने पर देशव्यापी अभियान में हितलाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन गत शुक्रवार को प्रियदर्शनी वाचनालय सिहोरा में सिहोरा विधायक श्रीमती नंदनी मरावी के मुख्य अतिथि, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संध्या दिलीप दुबे, की अध्यक्षता नगर पालिका उपाध्यक्ष शारदा तिवारी के विशिष्ट अतिथि में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दौरान विभिन्न योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों को हितलाभ प्रमाण पत्र वितरण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सिहोरा विधायक श्रीमती नंदनी मरावी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान एक ऐसा अभियान है जिसमें समाज के सभी वर्गों की सेवा की जाएगी तथा अलग-अलग जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्र सभी हितग्राहियों को योजना का लाभ घर बैठे दिलाया जाएगा । और समाज से अभी वर्ग के लोग इससे लाभान्वित होंगे।

कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित लाडली लक्ष्मी योजना के 10 हितग्राहियों को व बाल आशीर्वाद योजना के चार हितग्राहियों एवं मातृ वंदना के 2 हितग्राहियों सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया साथ ही राजस्व विभाग द्वारा नामांतरण के 75 हितग्राहियों व फौती के 55 हितग्राहियों, सीमांकन के 45 हितग्राहियों एवं बंटवारा के 25 सहित लगभग 200 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया, पीएम आवास योजना अंतर्गत नगर पालिका प्रधानमंत्री आवास योजना सिहोरा नगर पालिका क्षेत्र के 2 हितग्राहियों का गृह प्रवेश एवं 2 हितग्राहियों का भूमि पूजन सहित राष्ट्रीयकृत कल्याणकारी, वृद्धावस्था, मुख्यमंत्री भवन निर्माण, मुख्यमंत्री संबल योजना के हितग्राहियों को पत्रक प्रदान कर लाभान्वित किया गया।

कार्यक्रम के अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सदस्य राजा मोर, मंडल अध्यक्ष अभिषेक परौहा, पार्षद श्रीमती गौरा देवी विश्वकर्मा, रीता शुक्ला, पार्षद बेबी बेवी पाल, अंकुश नायक, बिट्टू शर्मा, प्रमोद चौधरी तहसीलदार राकेश चौरसिया, सीएमओ लक्ष्मण सिंह सारस, विकास खंड शिक्षा अधिकारी अशोक उपाध्याय, पी एल रैदास, पटवारी प्रीति साहू, अमन श्रीवास्तव, संतोष सूर्यवंशी, संतोष वर्मा, विजय बैगा, द्वारका कोरी, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।









