द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। सिहोरा| सिहोरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 102 के कांग्रेस प्रत्याशी एकता ठाकुर ने गत दिवस अनेक गांवों में घर घर पहुंच कर जनसंपर्क किया, सुश्री ठाकुर ने डाबू, रिवझी, ख्समरिया, भनपुरा में प्रत्येक घर में जाकर जीत का आर्शीवाद लिया, उन्होने जनसंपर्क के दौरान कहा कि क्षेत्र के ख्हुमुखी विकास कराने साथ साथ, युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने, बेहतर स्वास्थ सेवाएँ एवं उच्च शिक्षा के लिए क्षेत्र में आवश्यक व्यवस्था करने का वादा किया, साथ ही सुश्री ठाकुर ने पिपरिया,गढ़चपा जुनवानी बरगवां में रात तक जनसंपर्क किया, जनसंपर्क के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष बिहारी पटेल, प्रभात कुररिया, राजेश चौबे, मनीष शुक्ला, सरंपच राजा पटेल, सहित अनेक जन उपस्थित रहे।









