द न्यूज 9 डेस्क। जबलपुर।सिहोरा| रामबाग स्टेडियम सगोड़ी बोड़ी ग्राम पंचायत युवा क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 23 का फाइनल मुकाबला हुआ।फाइनल मुकाबले में विजेता टीम हथलेवा रही व उपविजेता टीम दर्शनी रही । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आशीष दुबे भारतीय जनता पार्टी संगठन प्रदेश मंत्री अभिषेक सिंह हरि पाटन युवा मोर्चा जिलाअध्यक्ष राजमणि बघेल बृजेश पटेल मंडल अध्यक्ष शिव पटेल लाहौद सरपंच शारदा पटेल प्रिंस दुबे विकास परोहा सत्यम ठाकुर रोहित पटेल राजेंद्र पटेल वकील साहब संजू मालगुजार अवधेश पटेल मालगुजार बिहारी पटेल अनिल यादव गंगाराम शुक्ला रंजन पटेल उदय पटेल अजय पटेल शुभम पटेल संतोष पटेल नीलू बाजपेई रवि शुक्ला और सभी क्षेत्रवासी और सभी युवा साथी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम समापन में दीपक साहू में सभी को धन्यवाद प्रेषित किया साथ ही उपविजेता तो इनको 11000 और 5 फीट की सील से पुरस्कृत किया गया विजेता टीम को 6 फीट की शील्ड और 21000 नगद राशि से पुरस्कृत किया गया।









