द न्यूज 9 डेस्क कटनी। पप्पू उपाध्याय। जिला कटनी थाना स्लीमनाबाद में घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है दिनांक 13 अगस्त 2021 को पुरुषोत्तम पिता श्री घसीटाराम झारिया उम्र 30 साल निवासी झारिया मोहल्ला थाना इस्लामाबाद सुबह 9:45 पर स्लीमनाबाद के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर पैसों का आहरण करने गए हुए थे इसी दौरान वहां पर पूर्व से उपस्थित दो अज्ञात लोगों के द्वारा उन्हें झांसा देकर उनका एटीएम बदल लिया गया एवं बाद में खाताधारक को ज्ञात हुआ कि उसके खाते से₹100000 अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा धोखाधड़ी कर निकाल लिया गया है एवं उसके द्वारा स्वयं का एटीएम चेक करने पर खुद का एटीएम नहीं होना पाया गया जिस पर से थाना स्लीमनाबाद में अपराध क्रमांक 466 / 2021 धारा 420 भा द वि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया अपराध की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए *कटनी पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया, स्लीमनाबाद एसडीओपी मोनिका तिवारी* के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी स्लीमनाबाद संजय दुबे के नेतृत्व में थाना स्लीमनाबाद की एक टीम गठित की गई जिसमें सहायक उपनिरीक्षक कप्तान सिंह प्रधान आरक्षक अंजनी मिश्रा आरक्षक अंकित दुबे आरक्षक रोहित सिंह को एटीएम बदलकर लोगों का पैसा निकालने वाले गिरोह के पर्दाफाश हेतु लगाया गया साथ ही थाना खितौला जिला जबलपुर के आरक्षक अमित की भी इस घटना के खुलासे में सहायता ली गई

घटनास्थल के आसपास एवं आने जाने वाले लगभग 50 सीसीटीवी कैमरो का निरीक्षण किया गया एवं अन्य तकनीकी साक्ष्य का विश्लेषण किया गया एवं इस हेतु सूचना संकलन में पुलिस सहयोगी मुखबिरों से भी चर्चा की गई जिस पर से यह ज्ञात हुआ की घटना दिनांक 13 अगस्त 2021 को सतना जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र का रामप्यारे पिता कल्ला प्रसाद चौधरी 30 साल निवासी नेंगुरा थाना सिंहपुर का उसके अन्य साथी के साथ कटनी जिले में आया था और उसके द्वारा यह घटना की गई है सीसीटीवी फुटेज में अभियुक्त के हाथ में शारीरिक बनावट के चलते 1 विशिष्ट पहचान आरोपी के हाथ में देखी गई और संदेही की पहचान स्थापित करने के पश्चात आरोपी को अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ की गई जो आरोपी के द्वारा बताया गया कि यह कार्य वह श्यामलाल पिता अच्छेलाल चौधरी उम्र 32 साल निवासी बीएसएनएल टॉवर के पास देवेन्द्र नगर जिला पन्ना के साथ मिलकर करता है और श्यामलाल ही इस कार्य का मास्टरमाइंड है अभियुक्त रामप्यारे को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कटनी के समक्ष प्रस्तुत किया गया है एवं 1 दिन की पुलिस अभिरक्षा प्राप्त की गई एवं आरोपी से अन्य घटनाओं के बारे में जानकारी ली जा रही है अन्य फरार आरोपी श्यामलाल चौधरी निवासी बीएसएनएल टॉवर के पास देवेन्द्र नगर थाना देवेन्द्र नगर की तलाश की जा रही है आरोपियों के द्वारा घटना करने के तरीका वारदात के संबंध में घटना का रिक्रिएशन भी कराया जा रहा है ताकि कोई भी व्यक्ति धोखाधड़ी का शिकार होने से बच सके
अपील – पुलिस अधीक्षक कटनी मयंक अवस्थी* ने भी आम जनता से यह अपील की है जब भी ATM में जाए तब यह सुनिश्चित किया जाए कि ATM में अन्य कोई व्यक्ति अंदर ना रहे ताकि ग्राहक की कोई भी गोपनीय जानकारी जो कि बैंकिंग से संबंधित फ्रॉड करने वाले प्राप्त नहीं कर सके !