द न्यूज 9 डेस्क।सिहोरा। विश्व शांति मानव कल्याण की भावना को लेकर ग्रहस्थ संत पंडित तरुण चौबे जी महाराज के सानिध्य में 15 फरवरी से 18 फरवरी तक आयोजित होने वाले पार्थिव शिवलिंग निर्माण महा रुद्राभिषेक आयोजन की संपूर्ण तैयारियां पूर्ण होने के पश्चात 14 फरवरी को संत जी का सिहोरा आगमन हुआ जहां उन्होंने जय मातेश्वरी भक्त परिवार सिहोरा के सदस्यों की बैठक ली जहाँ इस धार्मिक कार्यक्रम को संपन्न कराने जिम्मेदारियां भी सौपीं। आपको जानकारी के लिए बता दे की विगत 1 माह से इस आयोजन की तैयारियां अरुणाम घोष स्टेडियम में चल रही थी आयोजन को लेकर नगर वासियों में भी भारी उत्साह देखने मिला है तो वही आज पंडित तरुण चौबे जी महाराज का आज शिव मंदिर बाबा ताल में आगमन हुआ जहां बाबा ताल में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना के पश्चात शोभायात्रा के रूप में नगर भ्रमण करते हुए आयोजन स्थल पहुंचे जहां पार्थिव निर्माण के आयोजन का शुभारंभ हुआ।









