द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। सिहोरा नगर के वार्ड क्रमांक – 2 नई कन्या शाला के खाली पड़े ग्राउंड को नगर पालिका सफाई विभाग ने कचरा डम्पिंग ग्राउंड बना दिया हैं यहाँ डोर टू डोर एवं नगर के समस्त स्थानों का कचरा कलेक्शन वाली गाड़ियां दिनभर कचरा उड़ेलती रहती हैं। वहीं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने आ रहे बच्चों को इस कचरे की बदबू से जुझना पड़ता है, और अनेक संक्रामक बीमारियों का भी खतरा बना रहता है।

वहीं रहवासियों ने भी जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की खाली पड़ी जमीन है। जहाँ इन दिनों नगर पालिका द्वारा नगर से निकलने वाला कचरा डाला जा रहा है। और कचरा से उठती बदबू एवं कचरे से विद्यालय के बच्चें व रहवासी बहुत परेशान हैं। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी लक्ष्मण सिंह सारस से मांग की है जल्द से जल्द इस ओर ध्यान देकर बच्चों और रहवासियों को राहत दिलाई जाए।









