द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर गत गुरुवार को गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ दस दिवसीय गणेश उत्सव पर्व का समापन हो गया इसके पहले सुबह सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति के पंडाल में पूजन हवन महाआरती के बाद कन्या भोज ब्राह्मण भोजन के आयोजन हुए गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का क्रम देर शाम प्रारंभ हुआ जो खितौला हिरण नदी घाट घाट सिमरिया घाट मझौली बाईपास नर्मदा नहर तथा कनाडी नदी में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया पंडाल से प्रतिमा के वाहन में विराजमान होने के साथ समिति के कार्यकर्ताओं गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा बैंड बाजे डीजे के गाना दोनों के बीच थिरकते युवाओं ने प्रथम पूज्य को सर्व मंगल कल्याण की कामना के साथ खुशी-खुशी विदाई दी।
प्रशासनिक अमला रहा मौजूद
एसडीएम धीरेंद्र सिंह तहसीलदार शशांक दुबे नायब तहसीलदार जगमोहन उईके एसडीओपी पारुल शर्मा थाना प्रभारी सिहोरा विपिन सिंह खितौला संगीता सिंह ने पेट्रोलिंग कर पूरे नगर में शांति व्यवस्था का जायजा लिया व विसर्जन घाट हिरन नदी में सीएमओ लक्ष्मण सिंह सरस सहायक यंत्री आर पी शुक्ला आर आई मनोज खंपरिया एसआई राकेश गुप्ता प्रदीप पांडे राजाराम उपयंत्री नमन श्रीवास्तव संतोष बैगा विजय बैगा श्याम चौधरी शामिल रहे।









