द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। अचानक हुई वे मौसम बरसात ने अन्नदाता किसानों के लिए बहुत सी मुश्किलें खड़ी कर दी है, किसानों की धान की खड़ी फसल चौपट हो गई जिसको लेकर, ओबीसी महासभा ने अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा को ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में मांग की है कि अन्नदाता के नुकसान के लिए तत्काल सर्वे कराया जाए और वर्तमान में धान के पंजीयन में गिरदावरी की आ रही समस्या को लेकर तत्काल निराकरण की मांग की है , ज्ञापन के अवसर पर जिला अध्यक्ष छोटे पटेल, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष राम राज पटेल, विधानसभा अध्यक्ष दिलीप पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष जितेन पटेल, दीवान जितेंद्र,अकलेश शारदानंद, आनंद पटेल , विशेश्वर, शीतल काछी,अमित,आशीष,रोहित, सहित अनेक किसान उपस्थित रहे,
