सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

लूट का खुलासा-तीन आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। मोटरसाइकिल सवार को चाकू अड़ाकर मोबाइल, नगदी सहित चांदी की चूड़ियों की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को वारदात के 24 घंटे के अंदर सिहोरा पुलिस ने दबोच लिया। दो लुटेरे उत्तर प्रदेश और एक लुटेरा गोसलपुर क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाइल, नगदी, चांदी की चूड़ियों के अलावा एक आरोपी से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की।

ये है मामला

सिहोरा एसडीओपी पारुल शर्मा ने बताया कि ग्राम सुनगवां निवासी अजय पाटकर (32)अपनी मोटरसाइकिल से कटनी गया था। बुधवार रात करीब 12रू15 बजे के लगभग वह मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहा था। वह जैसे ही दर्शनी गांव के आगे नहर के पास पहुंचा। तभी दो लड़के पल्सर मोटरसाइकिल से पहुंचे और उसकी मोटरसाइकिल के आगे अपनी गाड़ी उड़ा दी। मोटरसाइकिल के पीछे बैठे लड़के ने उतरकर अजय को थप्पड़ मारा और कहा की जो तेरे पास है जल्दी निकल कर दे दे। अजय के कंधे में लटके बैग को आरोपी छीन कर भाग गए। बैग में वीवो कंपनी का मोबाइल, 4200 नगद और संतान साते की चांदी की तीन चूड़ियां रखी थीं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू की।

ऐसे पकड़े गए लुटेरे

लूट के इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग घूम रहे। शिकायतकर्ता द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ के दौरान राहुल पासवान (20) निवासी सरैया महंत पट्टी थाना तुर्कपैट्टी जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश से वीवो कंपनी का मोबाइल कीमत 10 हजार, नगदी 1500 रुपए, मनजीत उर्फ भोला गुप्ता (19) जोकबा बाजार कुशीनगर थाना तुर्कपैट्टी जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश से चांदी की छह ग्राम तीन नग चूड़ियां कीमत 6000 रुपए, तीसरे आरोपी विवेक चौधरी 20 निवासी आश्रम मोहल्ला हिंदी मोड गोसलपुर से प्लैटिना मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 20 एनव्ही कीमत 60 हजार और नगदी 1200 रुपए कल 80200 रुपए की संपत्ति बरामद की। लुटेरों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी विपिन सिंह, सी सैयद इकबाल, पी. पांडे, असी लाल बहादुर, आरक्षक संत कुमार, अमित रैकवार, परमजीत यादव, हेमंत शर्मा, शुभम मिश्रा, सत्येंद्र सिंह की भूमिका उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।