सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

सांसद आशीष दुबे ने सिहोरा नगर पालिका में 41 लाख के निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा।

सडक बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधा हर नागरिक को उपलब्ध कराना सरकार की पहली प्राथमिकता है यह बात सांसद आशीष दुबे ने सिहोरा नगर पालिका क्षेत्र में करीब 41 लाख के भूमि पूजन कार्यक्रम में व्यक्त किये। सांसद दुबे ने केन्द्र एंव प्रदेश सरकार के अनेक विकास कार्यों को बताते हुए कहा कि भाजपा विकास का पर्याय है आज हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। हर घर नल से जल योजना,प्रधानमंत्री आवास,आयूषमान कार्ड में पांच लाख तक के इलाज की सुविधा सहित अनेक व्यवस्थाएं लगातार बेहतर हो रही है। वार्ड नंबर 2 एवं 11 में बनने वाली सीसी रोड के भूमि पूजन के अवसर पर सिहोरा विधायक संतोष बरकड़े ने कहा कि सड़क निर्माण से क्षेत्र के लोगों को आवागमन के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी शैलेंद्र ओझा ने बताया कि वार्ड नंबर 2 में 21 लाख से सीसी रोड का निर्माण वार्ड नंबर 7 में 11 लाख की लागत से रंगमंच के निर्माण के अलावा वार्ड नंबर 12 में 10 लाख की लागत से सीसी रोड का निर्माण कार्यों के भूमि पूजन संपन्न हुए। इस अवसर पर पूर्व विधायक दिलीप दुबे,नगर पालिका अध्यक्ष,रश्मि मनेन्द्र अग्निहोत्री जनपद पंचायत अध्यक्ष,राजा मोर,आशीष पटेल,राजेश दाहिया,पुष्पराज बघेल, अंकित तिवारी, प्रवीण कुररिया,पार्षद अंकुश नायक,रीता शुक्ला,ममता गोटिया,बेबी पाल,गौरादेवी विश्वकर्मा,ज्योति चक्रवर्ती,प्रमोद चौधरी,लीला बर्मन,सत्यप्रकाश खरे,अरुण जैन,अलका गर्ग,सारिका साहू,सुग्रीव श्रीवास,नीरज,नीलू बाजपेयी,के के दुबे,रत्नेश दुबे, सुप्पी बर्मन, सोनेलाल पटेल,एकता तिवारी,के के पटेल,विनय पाल,अखिलेश बैरागी,राजा ठाकुर,सतीष पटेल,शिशिर पांडे,दीपक तिवारी,नरेश कुररिया,ठेकेदार शिरीष पांडे, छत्रपति ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।