द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। गोस्वामी तुलसीदास जी ने मुगल शासन काल मे संक्रमित हो रहे हिन्दू समाज को रामचरित मानस जैसे ग्रंथ का निर्माण कर सामाजिक एकता प्रदान कर नई दिशा प्रदान की है। उक्त आशय के विचार ज्वालामुखी ब्राम्हण समाज भवन में तुलसीदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में अंजनी गौतम, कौशल दुबे, ने व्यक्त किये। महंत अच्युतानंद जी महाराज लोढ़ा सिध्द धाम के मुख्य अतिथि में आयोजित कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने गोस्वामी तुलसीदास जी के जीवन पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर अंजनी गौतम, कौशल दुबे, हीराधर बड़गैया, दुर्गा वायपेयी, श्री शर्मा, सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे।
