द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा।संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत के कर कमलों द्वारा पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं म.प्र.शासन के केबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा रचित पुस्तक परिक्रमा 14 सितंबर 2025 को इंदौर (मध्य प्रदेश) में विमोचन होने जा रहा है। जिसको लेकर गत दिवस इस विमोचन कार्यक्रम में शामिल होने सिहोरा खितौला बहोरीबंद से भी अनेक जनों द्वारा गत शुक्रवार को तेजश आटोमोबाईल नया बस स्टैण्ड में एकत्रित होकर रवाना हुए जिसमें शंकर महतो, दिनेश गुप्ता, तेजश गुप्ता, सहित अनेक जन उपस्थित रहे।









