द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। खितौला में आज दोपहर दिनदहाड़े मोटर साइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने एक युवक पर दनादन कई गोलियां बरसाई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पहुँची खितौला पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम धर्मेन्द्र ठाकुर था जो खितौला का रहने वाला था। आज दोपहर को धर्मेन्द्र बारीबहु स्टेडियम के पास खड़ा था तभी मोटर साइकिल सवार हमलावरों युवक दनादन गोलियाँ चलानी शुरू कर दीं जिससे बचने का प्रयास उक्त युवक द्वारा किया गया परंतु हमलावरों ने युवक को गिराकर गोली मार दी। गोलियाँ चलाने के बाद आरोपी मौके से भाग निकले।
मृतक के परिजनों ने लगाए आरोप
मृतक के परिवारजनों अस्सू विश्वकर्मा पर धर्मेन्द्र की हत्या करने की आशंका जाहिर की है। मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि धर्मेन्द्र का अस्सू से विवाद चला आ रहा है। जिसको लेकर इस हत्या को अंजात दिया गया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि इस मामले में पूछताछ की जा रही है।
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
खितौला थाना अंतर्गत हुई इस हत्या के बाद क्षेत्र में हडकंप और दहशत की स्थिती निर्मित हो गई इसी बीच घटना का एक सीसीटीवी पुटेज सामने आया है। पुलिस इस मामले को सुलझाने और हत्यारों तक पहुँचने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जाँच कर रही है।
पुलिस कर रही जांच
घटना के बाद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिहोरा प्रभारी आकांक्षा उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया की उक्त पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

परिजनों ने शव रखकर किया चकाजाम
धर्मेन्द्र ठाकुर के परिजनों ने खितौला तिराहा में चिंटू का शव रखकर घटनाक्रम में शामिल आरोपियो पर कार्यवाही के लिए चकाजाम किया जिसके बाद मौके पर पहंुचे पुलिस के अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम खोला गया।









