द न्यूज 9 डेस्क। जबलपुर। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने आज मंगलवार की दोपहर गौरीघाट पहुँचकर पंजाबी दशहरा आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। ज्ञात हो कि पंजाबी हिंदू एसोसिएशन द्वारा कल बुधवार एक अक्टूबर की शाम गौरीघाट स्थित आयुर्वेद कॉलेज ग्राउंड में पंजाबी दशहरा का आयोजन किया जायेगा।

पंजाबी दशहरा आयोजन स्थल के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर राघवेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने आयोजन के लिये की जा रही तैयारियों की जानकारी आयोजन समिति के पदाधिकारियों से ली। उन्होंने सुरक्षा इंतजामों, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था का जायजा भी लिया तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी जरूरी दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना तिवारी एवं नगर निगम के अपर आयुक्त विद्यानन्द वाजपेयी भी मौजूद रहे ।









