द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर। सिहोरा– नगर के अरुणाभ घोस स्टेडियम में भाजपा नगर मंडल स्तरीय तथा सांसद राकेश सिंह के संयोजन में सांसद खेल महोत्सव क्रीडा प्रतियोगिता के विधान सभा स्तर मैच में विधानसभा के चारो मंडलों में विजेता टीमो के मुकाबले हुए। जिसमें पहला मुकाबला सिहोरा नगर मण्डल और मझगवां मण्डल के बीच खेला गया जिसमे विजेता सिहोरा नगर मण्डल रहा, वहीं दूसरा मुकाबला बघराजी एवम कुंडम की संयुक्त टीम और गोसलपुर मण्डल के बीच खेला गया जिसकी विजेता टीम रही गोसलपुर मंडल रही, फाइनल मैच सिहोरा नगर मण्डल और गोसलपुर मण्डल के बीच हुआ जिसका विजेता सिहोरा नगर मण्डल रहा l और लोकसभा स्तरीय प्रतियोगिता में प्रवेश किया। गत सोमवार के मैच में मुख्य अतिथि सिहोरा विधायक नंदनी मरावी
एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सिहोरा पूर्व विधायक एवं नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष दिलीप दुबे उपस्थित रहे l विजेता टीम को विधायक नंदनी मरावी द्वारा 5100 रुपए नगद एवं शील्ड एवं दिलीप दुबे द्वारा 2100 रुपए नगद पुरस्कार प्रदान किया गया l उपविजेता टीम को विधायक श्रीमती मरावी द्वारा 2100 रुपए एवं श्री दुबे द्वारा 1100 रुपए नगद प्रदान किये गए l साथ ही बेस्ट बॉलर के लिए 1100 रुपए की राशि गोरा देवी विश्वकर्मा पार्षद वार्ड 12 द्वारा प्रदान की गई l
इस अवसर पर खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन करने के लिए राजमणि बघेल, अंतू नौहरिया, दिलीप पटेल अभिषेक परौहा,वीरेंद्र पटेल,संदेश विश्वकर्मा,अभिषेक तिवारी,शुभम् तिवारी,वीरेंद्र तिवारी,आलोक शुक्ला,बृजेश ठाकुर, शोभित मिश्रा उपस्थित रहे।।









