सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » खेल-जगत » आनंदम उत्सव कार्यक्रम का मझौली में हुआ आयोजन

आनंदम उत्सव कार्यक्रम का मझौली में हुआ आयोजन

द न्यूज़ 9 डेस्क जबलपुर |  आज दिनांक 27 जनवरी 2023 को जनपद पंचायत मझौली के तत्वावधान में आनंदम उत्सव का आयोजन विधायक पाटन मझौली  अजय विश्नोई जी के मुख्य आतिथ्य में एवं जनपद पंचायत मझौली के अध्यक्ष  श्रीमती विद्या दिनेश चौरसिया के अध्यक्षता में श्री शंभू जी मेमोरियल स्टेडियम मझौली में किया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत मझौली के समस्त पंचायत सचिव, समस्त ग्राम रोजगार सहायक, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग सहित समस्त शासकीय विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के ध्येवय वाक्य् “ प्रतियोगिता नही सहभागिता” को चरितार्थ करते हुये सभी खेलकूद एवं अन्यक प्रतियोजिताओं में पुरूष कर्मचारियों के साथ-साथ महिला कर्मचारियों ने भी बढ चढ कर भाग लिया।
कार्यक्रम का प्रारंभ जनपद पंचायत मझौली की अध्यक्ष  विद्या दिनेश चौरसिया एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  आशीष कुमार पांडे द्वारा दीप प्रज्जशवलन करके किया गया। खेलकूद प्रतियोगिताओं के अंतर्गत रस्साकशी, स्लो साइकलिंग, चम्मच दौड़, जलेबी दौड़ जैसी अनेक प्रतियोगिताओं में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा सहभागिता की गई। एसडीएम सिहोरा आशीष पांडे, डिप्टीक कलेक्टभर जनपद पंचायत मझौली सुश्री सृष्टि प्रजापति, तहसीलदार मझौली  प्रदीप मिश्रा,  सीडीपीओ सुश्री राखी सैयाम, विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री एमपी मरावी, बीआरसीसी श्री बृजकिशोर गर्ग सहित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आनंदम के अंतर्गत हो रही प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।


आनंद उत्सव के अंतर्गत दिव्यांग जनों के द्वारा भी कार्यक्रम में सहभागिता की गई।  तेजी लाल एवं   रामस्वरूप द्वारा प्रस्तुत संगीत एवं गीतों की सराहना की गई। सुश्री खुशबू परधान ने स्वरचित काव्य पाठ पर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।  प्रमोद चौधरी द्वारा प्रस्तुत हास्य कविता ने उपस्थित जनों को लोटपोट होने पर मजबूर कर दिया। श्रीमती पुष्प लता पौराणिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। मंचीय कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझौली की छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना एवं राष्ट्रभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुतियां दी गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा पोस्टिक वेजीटेरियन फूड स्टॉल भी लगाया गया। पाटन मझौली विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक अजय विश्नोई मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।  श्री विश्नोई ने   आनंदम उत्सव के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि हम सभी जो काम करते हैं, उसमें तनाव रहित होकर अपनी जिम्मेदारियों को अपनी पूरी क्षमता से पूर्ण करें, और अपने कार्य में आनंद लेना प्रारंभ करें, तो हमारे कार्य श्रेष्ठ हो जाएंगे। माननीय विधायक जी ने फूड स्टॉल का निरीक्षण भी किया और कार्यकर्ताओं द्वारा तैयार किए गए पौष्टिक एवं स्वाीदिष्ट वेजिटेरियन व्यंजनों का लुत्फ उठाया।


एसडीएम सिहोरा आशीष पांडे स्लो साइकिलिंग के विजेता रहे। रस्साकशी में पुरुष वर्ग में तहसीलदार प्रदीप मिश्रा की टीम और महिला वर्ग में सीडीपीओ श्रीमती राखी सैयाम की टीम विजेता रही। चम्मच दौड़ और जलेबी दौड़ जैसी प्रतियोगिताओं में डिप्टी कलेक्टवर जनपद पंचायत सुश्री सृष्टि प्रजापति एवं नायब तहसीलदार श्रीमती रूबी खान ने अन्य महिला प्रतिभागियों के साथ मिलकर कार्यक्रम के आनंद को कई गुना बढ़ा दिया।
प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में  दिनेश चौरसिया, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष  राजेंद्र चौरसिया, वार्ड 15 के पार्षद  मनोरंजन राय, जिला पंचायत सदस्य  राजेश सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की संयोजक डिप्टी कलेक्टेर जनपद पंचायत मझौली सुश्री सृष्टि प्रजापति ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस आयोजन के लिए आभार प्रेषित किया। इस कार्यक्रम के आयोजन में नोडल अधिकारी श्रीमती श्वेता निगम, पंचायत इंस्पेक्टर  सुनील सरावगी शिशिर स्थापक एपीओ, श्रीप्रकाश पांडे विकास खण्ड प्रबन्धक,  सुधीर शुक्ला, उपयंत्री  आशीष पटेल,  महेंद्र तिवारी, सौरभ तिवारी, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन इन्द्रमणि त्रिपाठी ने किया।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।