द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा । मध्यप्रदेश में चुनाव की तारीख जैसे जैसे करीब आ रही है प्रदेश में सियासी घमासान तेजी से बढ़ रहा है और इसी क्रम में आज जबलपुर के सिहोरा विधानसभा में राजस्थान के पर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तनख़ा, युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी व्ही श्रीनिवास ने कांग्रेस की प्रत्याशी एकता ठाकुर के पक्ष में रोड शो करते हुए एक जनसभा को सम्बोधित किया..।
बाबाताल सिहोरा से प्रारंभ हुआ रोड शो हरदौल मंदिर, मैना कुअंा, महावीर चौक, सरावगी मोहल्ला, झंडा बाजार, आजाद चौक से स्टेट बैक तिराहा होते हुए पुराना बस स्टैण्ड पंहुचा जहां एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें सभा को सम्बोधित करते हुए..सचिन पायलट ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा ने पांच साल तक कुछ किया नहीं अब चुनाव आए तो महिलाओं को पैसे डाल रहे हैं, कांग्रेस शिक्षा स्वास्थ्य, रोजगार, विकास जैसे मुद्दों को लेकर एक विजन के साथ चुनाव लड़ रही है लेकिन बीजेपी के पास कोई विजन नहीं है, वहीं शिवराज पर निशाना साधते हुए पायलट ने कहा कि मामा का खुद का ठिकाना नहीं है वो खुद घबराए हुए हैं की यदि वो जीत भी गए तो भी पत्ता साफ है। और प्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। साथ ही राज्यसंभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि पिछले 15 सालों से सिहोरा की प्रमुख्य मागें रेल्वे ओव्हर ब्रिज, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, और प्रमुख्य मांग सिहोरा जिला जो आज तक पूरी नहीं की गई। और कांग्रेस सरकार बनते ही सिहांेरा के यह प्रमुख्य कार्य प्राथमिकता से पूरे कराए जाएगे, इस दौरान काग्रेस कार्यकर्ताओं सहित मडलम अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष, बी एल,ए,जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवादल, सोशल मीडिया प्रभारी ,एनएसयूआई, बाल कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, अनुसूचित जाति, जनजाति मोर्चा, सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे। सभा का सफल संचालन सत्येन्द्र ज्योत्षि द्वारा किया गया एवं आभार प्रर्दशन ब्लॉक कांग्रेस अघ्यक्ष बिहारी पटेल द्वारा किया गया।