द न्यूज 9 डेस्क। कटनी । 9 जुलाई 2023 दिन रविवार को कटनी में मध्यप्रदेश शिक्षक कॉंग्रेस के तत्वाधान में संगठन के संस्थापक संरक्षक पूर्व सांसद श्री रामेश्वर नीखरा के जन्मदिवस पर आयोजित होने वाले प्रांतीय अधिवेशन की रुपरेखा एवं तैयारियों के क्रम मे आज ब्लाक शाखा बरही में बैठक आयोजित हुई। उक्त् बैठक में मध्यप्रदेश शिक्षक कॉंग्रेस के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष नवनीत चतुर्वेदी प्रांतीय सचिव इलियास अहमद कटनी जिलाअध्यक्ष् रामनिधि मिश्रा उमरिया जिलाध्यक्ष भीम सिंह चतुर्वेदी संभागीय उपाध्यक्ष श्रवण पाठक जिला उपाध्यक्ष कमलेश बागरी बड़वारा तहसील अध्यक्ष शत्रुघन पांडे सहित अनेकों पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में उक्त सम्मेलन के माध्यम से प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता के साथ पुरानी पेंशन प्राप्त करने हेतु,अतिथि शिक्षकों को शासकीय शिक्षक बनाये जाने के संकल्प के साथ संघर्ष के संखनाद हेतु सभी ने अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की । अधिकाधिक संख्या में शिक्षक उक्त सम्मेलन में सहभागी होंगे ऐसी सभी साथियों ने सहमति प्रकट की।सभा का कुशल संचालन वरिष्ठ शिक्षक अच्छे लाल सेन के द्वारा एवं समस्त अतिथियों का आभार बैठक के संयोजक ब्लाक अध्यक्ष बरही राममित्र हल्दकार के द्वारा किया गया। बैठक में आजाद शिक्षक संघ की ओर से रामभुवन विश्वकर्मा रोहित परोहा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।।
