सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

सिहोरा क्षेत्र में विकास कार्य कराने विधायक को नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दुबे ने सूची सौंपी

 द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा– प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पांच सालों में विधानसभा नगर पालिका क्षेत्रों में कराये जाने वाले विकास कार्यों की सूची विधायकों एंव प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से तैयार करवाई गई है। जिसके अंतर्गत सिहोरा नगर पालिका क्षेत्र में अनेक बड़े विकास कार्य कराये जाने है जो राशी एंव स्वीकृति न मिलने के कारण अटके हैं। ऐसे सभी कराये जाने वाले विकास कार्यों की सूची मुख्यमंत्री के नाम विधायक संतोष बरकडे को नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे ने गत दिवस कार्यालय में सौंपी। जिसमें कहा गया है की सिहोरा अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट प्रारंभ करने,वार्ड क्र.16 में मुक्तिधाम विकास कार्य जिसमें पेवर ब्लाक आदि लगाकर सौन्दर्यकरण,
रेल्वे द्वारा ब्रिज निर्माण के चौड़ीकरण में जो निर्माण कार्य में बाधक बने मकान है उनकी भूमि अधिग्रहण कर रोड चौड़ीकरण हेतु राज्य / केन्द्र सरकार को पत्राचार कर भूमि अधिग्रहण करने, नगर में 05 प्रवेश द्वारों का निर्माण कराने,सिहोरा में आर.टी.ओं ऑफिस का कैम्प कम से कम 15 दिन में 1 बार कराने, सिहोरा में रोजगार कार्यालय खोलने,नया नगरपालिका कार्यालय के नवीन भवन का निर्माण कराने राशी स्वीकृत करने,सिहोरा में आई.टी.आई.भवन निर्माण के लिए जो कुर्रे रोड में जमीन निर्धारित है वहीं पर शीघ्र कार्य प्रारम्भ कराने के साथ नगर के अंतर्गत मठा तालाब का जीर्णोधार,हिरण नदी पर स्टॉफ डेम,मैरिज गार्डन कम पार्क निर्माण कार्य, गौशाला निर्माण कार्य, 6 नग छोटे कचड़ा वाहन की राशी प्रदान करने, साप्ताहिक बाजार हेतु होकर्स जोन निर्माण कार्य के लिए राशि,रोड डिवाइडर आदि कार्य हेतु शेष राशि, विद्युत पोल सिफ्टिंग हेतु राशि 2 करोड़ की मांग ओर प्रस्ताव, साथ मे बरजा रोड निर्माण,मनसकरा तक रोड डिवाइडर एवं सेंटर लाईट,सिहोरा स्टेडियम के पीछे का विस्थापन एवं रोड नाली निर्माण कार्य करने की स्वीकृति एवं राशी का आवंटन करने सहित अनेक मांग की गई है। इन मांगों के पूरा होने से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।