द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। मझौली। ग्राम पंचायत सगोउ़ी सरपंच दीपक साहू द्वारा सैकड़ो युवाओं के साथ मिलकर मनाई गांधी जयंती मनाई साथ ही युवाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई, सभी ने एक साथ मिलकर खेल मैदार परिसर में स्वच्छता की पहल की और महात्मा गांधी अमर रहे के नारे लगाए, इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पौड़ी पोंडा तलाड नादघाट बैहर सागोड़ी बोड़ी रिवझा बरोदा पुरैना आश्रम हरदुआ के युवा साथी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जय यादव संदीप यादव सत्यम ठाकुर दीपांशु लोधी अक्षय राजपूत अर्पित पटेल स्वती यादव साहिल सत्य काशी अदिति खुशी साहू अनीश राजपूत प्रिंसी पटेल आर्यन श्रद्धा पटेल रौनक और क्षेत्र के सभी युवा साथी उपस्थित रहे।
