द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मंच भोपाल के आवाहन पर 39 सूत्री मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना का आयोजन तहसील कार्यालय सिहोरा मे किया गया। एक दिवसीय धरने में प्रमुख मांगे जिसमें लिपिक का ग्रेड पे 3600 ,सभी कर्मचारियों को पदोन्नति दी जानें, मकान भत्ता, वाहन भत्ता पुनरीक्षण किए जाने ,स्वास्थ्य बीमा योजना लागू कराने ,भ्रत्य का नाम परिवर्तन करने , ग्रेड पे 1800 किया जाने ,वाहन चालक की नियमित भर्ती किए जाने ,सभी पदों मे प्रथम नियुक्ति से पूर्ण वेतन मिलने, न्यायालय कर्मचारियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण पर वेतन वृद्धि लाभ दिया जाने, आऊट सोर्स बंद किया जाने, आरक्षक को ग्रेड पे 2400 किया जाने, पटवारी संवर्ग का ग्रेड पे 2800किया जानें,सहित 39 मांगों के समर्थन मे एक दिवसीय धरना तहसील कार्यालय सिहोरा मे देकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व प्रमुख सचिव म.प्र.शासन भोपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया । धरना मे संघ के अतुल मिश्रा ,उमा चरण झारिया, जयप्रकाश तिवारी महामंत्री,अर्जुन गर्ग, रवि प्रकाश मिश्रा अध्यक्ष लिपिक संघ, अमित कुररिया अध्यक्ष तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ,अनमोल राय अध्यक्ष लघु वेतन कर्मचारी संघ, आर.के.मिश्रा पूर्व अध्यक्ष, नरेंद्र दुबे,राजेश मिश्रा, जे.पी. त्रिपाठी, शेष राम धुर्वे, रमाकांत द्विवेदी ,अनित श्रीवास्तव, एस.के.मधारिया, कर्ण सिंह,रामजी बर्मन, उमाशंकर झारिया,राजेश मिश्रा,अनिल चौबे, जय प्रकाश व्यौहार,अनिल दाहिया, , सत्येंद्र बनाफर, करण सिंह ठाकुर, योगेद्र मिश्रा ,गौरव झरिया, रघुनाथ पटेल,प्रीति साहू,उमा उपाध्याय, इंद्रजीत धुरिया ,विष्णु यादव, प्रदीप द्विवेदी,प्रवीण पांडे, राजेंद्र सिंह ठाकुर ,धर्मेंद्र झरिया, विजय बर्मन,रवि झारिया,राजेंद्र काछी, योगेश ठाकुर, बालमुकुंद पांडे, श्रीकांत पटेल,आदि उपस्थित रहे।
