द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। सिहोरा, खितौला और गोसलपुर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र से नवरात्र त्यौहार तक खनिज लदे भारी वाहनों का आवागमन नहीं होगा। खनिज लदे वाहन बाईपास से गुजरे। यह बात सिहोरा एसडीओपी पारुल शर्मा ने एसडीओपी कार्यालय में माइंस एवं मुरम के साथ रेत का परिवहन कर रहे हाईवे एवं डंपर मालिकों से कहीं मीटिंग में कही।
एसडीओपी ने कहा कि नवरात्र पर्व के चलते होने वाली भीड़भाड़ को देखते हुए भारी वाहनों को निकालने का समय निर्धारण एवं वाहनों में लोड खनिज को तिरपाल से ढकने, वाहनों के आने-जाने में उड़ रही डस्ट पर पानी की सिंचाई करने के लिए चर्चा की। हाईवा और डंपर में रेडियम लगाने और ड्राइवर को समस्त दस्तावेजों को रखने के निर्देश दिए। निर्धारित गति सीमा में चलने के संबंध में भी कहा गया। बैठक में थाना प्रभारी खितौला संगीता सिंह शामिल रही। ट्रांसपोर्टर वसीम खान अनिल मिश्रा, विपिन तिवारी कमलेश पटेल नितिन दुआ, फैक्ट्री के मैनेजिंग स्टाफ राम जांगिड़ दिनेश बैरागी आशीष तिवारी ने शासन प्रशासन के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया।
