द न्यूज़ 9 डेस्क जबलपुर।सिहोरा। जबलपुर कलेक्टर के निर्देश अनुसार गत रविवार को सिहोरा शासकीय सिविल अस्पताल में आम जन के द्वारा सफाई कार्य किया गया।
जिसमे लफ्ज़ वेलफेयर के सदस्यों के द्वारा अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर,बच्चा वार्ड,ओपीडी और अन्य जगहों पर अस्पताल परिसर में सफाई का कार्य किया गया ।और लोगो को गंदगी ना फैलाने और कचरा को उचित स्थान पर फेकने के लिए जागरूक किया। साथ ही अस्पताल प्रशासन द्वारा कहा गया कि जो व्यक्ति गंदगी करता है उसके खिलाफ शक्त कार्यवाही अस्पताल प्रशासन के द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर लफ्ज वेलफेयर के राहुल पहारिया, सावन पहारिया,अमित गुप्ता,रोहित विश्वकर्मा,ऋषि यादव,शाहदूल मिर्जा,जाकिर खान आदि ने अपना योगदान दिया ।