न्यू लाइफ हॉस्पिटल का लाइसेंस रद्द,जबलपुर CMHO निलंबित,
Thenews9
द न्यूज़ 9 डेस्क जबलपुर।जबलपुर के चंडालभाटा इलाके में स्थित न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में हुए अग्निकांड के बाद बड़ी कार्रवाई की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय ने अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया।
CMHO तत्काल प्रभाव से निलंबित साथ ही इस मामले में CMHO रत्नेश कुररिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। अब संयुक्त संचालक डाॅक्टर संजय मिश्रा को सीएमएचओ का प्रभार सौंपा गया है। सीएमएचओ कुररिया पर पहले भी अवैध अस्पतालों को मान्यता देने के आरोप लग चुके हैं। आपको जानकारी के लिए बता दे कि 1अगस्त को न्यू लाइफ मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में हुए अग्निकांड में 8 लोगों की जान चली गई थी। वहीं 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अस्पताल के डायरेक्टर्स और मैनेजर के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।