द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा – भारी बारिश के कारण नगर के अनेक वार्डो में जलभराव हो गया साथ ही अनेक स्थानों में स्थिती बहु खराब बनी हुई है। तो वहीं सिहोरा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 में स्तिथ रहवासी कालोनी पालीवाल कालोनी में अत्यधिक वर्षा के कारण जल भराव के कारण स्तिथि गंभीऱ हो गई लोगों के घर पर बारिश का पानी भर गया, और रहवासी अपने अपने घरो में कैद हो गए। इसी दौरान भाजपा के मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी ने ट्रैक्टर से वार्ड का दौरा कर वार्ड के लोगो की समस्या देखी व प्रशासन से बात कर बाह्यनाला के सभी गेटों को खुलवाया कुछ घंटों के अंदर हालात सामान्य होते नजर आ रहे है वार्ड के छोटे बर्मन, नीरज शर्मा ,अभिषेक उपाध्याय ,योगेन्द्र त्रिपाठी , आकाश सहित वार्ड वासी मौजूद रहे।
