सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » सिहोरा में हुई हत्या का खुलासा, दोस्त ने दोस्त की इस वजह से कर दी थी हत्या, देखे पूरी खबर……

सिहोरा में हुई हत्या का खुलासा, दोस्त ने दोस्त की इस वजह से कर दी थी हत्या, देखे पूरी खबर……

 द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।थाना सिहोरा अन्तर्गत शुभम उर्फ शिब्बू खंगार की हत्या का खुलासा आरोपी अंकित ठाकुर गिरफ्तार। थाना प्रभारी – निरीक्षक गिरीश धुर्वे ने बताया कि दिनांक 07/01/2023 को सूचनाकर्ता गुमान सिह खंगार उर्फ मोनू सिह पिता गुलाब सिह ठाकुर उम्र 24 साल निवासी गढ़िया मोहल्ला थाना सिहोरा ने सूचना दिया कि शुभम उर्फ शिवम उर्फ सिब्बु मेरी बुआ के लडका का लडका है शुभम उर्फ शिवम उर्फ शिब्बु का दिनांक 07.01.23 के 12.08 बजे फोन आया जो पापा की बात शुभम से फोन पर हुई जिसने अंकित के साथ होना बताया जो पापा ने शुभम को घर जाने के लिये बोला उसके बाद रात 12.47 बजे अजय ठाकुर का फोन आया कि शुभम उर्फ शिवम, नारायण सिह व अजय के घर के सामने पडा है , जिसके बाद मौके पर मैं और शुभम का बड़ा भाई मनीष सिह व और लोग वहा पर गये देखे कि अजय के घर के पास शुभम उर्फ शिवम रोड पर पडा था जिसके गले छाती में बांये तरफ पीठ में चाकू जैसे हथियार के घाव थे खून बह रहा था जिसे 108 एम्बुलेन्स से शिवम को शास. अस्प. सिहोरा लाये जहा डाँ साहब द्वारा मृत घोषित कर दिया गया जो सूचना कर्ता कि रिपोर्ट पर थाना सिहोरा में मर्ग क्रमांक 02/2023 धारा 174 जाफौ कायम कर जांच में लिया गया बाद जांच के प्रकरण मे अंकित ठाकुर व्दारा हत्या करने साक्ष्य पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 17/23 धारा 302 भादवि 3(2) (व्ही) एस.सी.एस.टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक (भा.पु.से.) आरोपी अंकित ठाकुर की तलाश पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण ) शिवेष सिह बघेल एवं अनुविभागीय अझधिकारी (पुलिस) श्रीमति भावना मरावी के मार्गदर्शन में सिहोरा थाना प्रभारी गिरीश धुर्वे से नेतत्व मे थाना सिहोरा एवं क्राइम ब्राच की टीम गठित कर लगाई गई,
फरार आरोपी अंकित ठाकुर की तलाश दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी अंकित ठाकुर दिनांक 08/01/2023 को सुबह जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि मामले का आरोपी खुडावल मोड़ बायपास के पास से जबलपुर से भागने की फिराक मे खड़ा है जो खुड़ावल बायपास पर घेराबंदी कर आरोपी अंकित ठाकुर(राजपूत) पिता स्व. प्यारेसिह ठाकुर उम्र 25 साल निवासी वार्ड न 07 गढिया मोहल्ला सिहोरा थाना सिहोरा जिला जबलपुर (म.प्र.) को पकड़ा जिससे उक्त घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किया जिसने बताया कि दिनांक 06/01/2023 को मै दिन भर शुभम उर्फ शिब्बू, भास्कर पटैल, मोनू खंगार के साथ दारू पी रहे थे , रात्रि करीब 09.00 बजे मैं अपने नये घर में चारो को लेकर गया था , जहां हम चारो ने मिलकर शराब पीये थे तथा खाना खाये थे, उसके बाद रात्रि करीब 11 -12 बजे मेरे दोस्त भास्कर पटैल, मोनू खंगार खाना खाकर चले गये थे, उसके बाद करीब 12.00 बजे मै और शिब्बू दोनो साथ में अपने – अपने घर के लिये निकले थे , शिब्बू को मैने उसके घर के सामने छोड़कर मैं अपने घर जाने लगा था, करीब 12.10 बजे रात में शिब्बू दौड़कर आया अजय ठाकुर के घर के सामने मुझे धक्का मार दिया जिससें मै गिर गया फिर मैने भी उसे धक्का मार दिया, शिब्बू ने वही पास मे पड़े ईट के टूकड़े से मुझे फेक कर मार जो मेरे सिर को छूता हुआ , ट्रांसफारमर में जाकर लगा , मेरे गिरने से मेरी कमर में चोट लग गई थी , जिससे मुझे गुस्सा आ गई थी , मैने अपने पास मे रखी चाकू से शिब्बू को गले मे , सीने मे , पसली मे तीन चार बार जोरो से मारा था , जिससे शिब्बू गिर गया था और अत्यधिक खून बह रहा था, उसके खून के छिटे मेरे ऊपर पहने हुये कपड़े पर आ गये थे, फिर मैं घबराकर अपने साथी राजा कुशवाहा को मोबाइल करके घटना की सूचना दिया फिर राजा के साथ मोनू चीमा, ऋषि बर्मन , नीरज रजक आये थे, उसके बाद मैं वहा से भाग गया था , आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर आरोपी को कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू तथा पहने हुये ऊपर के कपड़े बरामद किये है। जिसे माननीय न्यायालय जे.एम.एफ.सी. सिहोरा के यहां पेश किया है ।

मृतक का जीवित अवस्था का चित्र

आरोपियों को पकड़ने में उल्लेखनिय भूमिका – आरोपी अंकित ठाकुर को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी सिहोरा गिरीश धुर्वे , उपनिरीक्षक सैय्यद इकबाल , उपनिरीक्षक पुष्कर मिश्रा , प्रआर. मुकेश राजपूत , आर. अमित , आर. हेमंत शर्मा , आर. परमजीत , आर. राजीव ,आर राकेश , आर. लक्ष्मी , आर. राहुल पटैल , आर. शैलेन्द्र , आर. चंदन गौर, आर. बनवारी राजपूत , आर. संत कुमार , आर. संजीत मेश्राम , आर. ओम प्रकाश दुबे , आर. सत्येन्द्र , आर. संतोष भालेकर , आर. रोहित , आर. प्रदीप पटैल , आर. के. के. सिह, सैनिक शेख नजीम , सैनिक मुकेश नामदेव , एस.डी.ओ.पी. कार्यालय सिहोरा से आर. नीरज चौरसिया , क्राइम ब्राच जबलपुर से सउनि रामसनेही शर्मा , प्र.आर. अरविंद , संतोष दिक्षित , हरिशंकर गुप्ता ,आर. राजेश केवट ,मुकेश परिहार , सायबर सेल जबलपुर से अरविंद रघुवंशी, आशीष गौर की सराहनी भूमिका रही ।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।