द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। सिहोरा विकासखंड स्तरीय प्रिपरेटरी कक्षाओं हेतु शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन शासकीय यशोदा बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खितौला बाजार में बी ई ओ अरविन्द धुर्वे के दिशा निर्देशन में जिला शिक्षा केंद्र जबलपुर की ऐ पी सी प्रेम नारायण तिवारी, प्रभारी बीआरसी अश्वनी उपाध्याय वा बृजेश श्रीवास्तव की उपस्थिति में मंगलवार को प्रारंभ हुआ।
इस अवसर पर जिला शिक्षा केन्द्र के ए पी सी प्रेम नारायण तिवारी ने कहा की न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 में स्कूल शिक्षा हेतु चार स्तर निर्धारित हुए है। जिसमे कक्षा नर्सरी के जी 1, केजी 2, पहली और दूसरी को फाउंडेशन स्टेज निर्धारित किया गया। इसके पश्चात कक्षा 3री,4थी और 5वी को प्रिपरेटरी स्टेज निर्धारित किया गया। जिसके अंतर्गत कक्षा 3 री और 4 थी के शिक्षको को 05 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण हेतु विषयवार मास्टर ट्रेनर द्वारा शिक्षको विषयवार प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है जो शनिवार तक चलेगा।मास्टर ट्रेनर के रूप में शिक्षको को निर्धारित माड्यूल के आधार पर प्रशिक्षण देंगे।
प्रशिक्षक डी आर जी अंग्रेजी, पर्यावरण, गणित, हिंदी में क्रमशः योगेंद्र कुमार मिश्रा ,आशीष कुमार पटेल, बृजेश कुमार झारिया, विष्णु पटेल, कंछेदी लाल रैदास, महेश प्रसाद कुर्मी, वीरेंद्र कुमार हल्दकार, संदीप कुर्मी प्रशिक्षण दे रहे हैं। जनशिक्षक श्यामराव मांडेलकर, राम किशोर हल्दकार, राजेश तिवारी, प्रदीप प्यासी, प्रेम प्रकाश चतुर्वेदी,हेमंत पाठक प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं में सहयोग कर रहे हैं।