द न्यूज 9 डेस्क जबलपुर। ताजा मामला मझौली, ग्राम पंचायत झिंगरई का है जहां लगभग 1 जुलाई से 2 ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से ग्रामवासियों सहित किसानों ने विधुत विभाग के जिम्मेदारों से लगातार ट्रांसफार्मर खराब हो जाने की जानकारी दी थी। और अनेकों बार शिकायतें भी कर दी थी । परंतु विधुत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा समस्या का निराकरण नही किया जा रहा था,
जिसकी जानकारी किसान समाज संगठन के अध्यक्ष दिवान जितेन्द्र द्वारा द न्यूज 9 को दी गई, और खबर के प्रकाशित होने के बाद विधुत विभाग हरकत में आया और आज आनन फानन ग्राम झिगंरई में ट्रांसफार्मर बदल दिए, गए। जिससे किसानों और ग्रामवासियों में अब हर्ष व्याप्त है।