द न्यूज़ 9 डेस्क जबलपुर। मध्यप्रदेश। थाना केंट के अपराध क्रमांक 459/21 धारा 384,387,506,34 भा.द.वि. में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमे विक्की उर्फ यश उर्फ राजेन्द्र मरकाम पिता पुरूषोत्तम नीखर उम्र 32 वर्ष निवासी ईसाई मोहल्ला गोरखपुर एवं सत्यम जाटव पिता श्री दिलीप जाटव उम्र 24 वर्ष निवासी जी.के. हुसैन कम्पााउण्ड सदर केन्ट साथ ही फरार आरोपी विनय विश्वकर्मा पिता ओम प्रकाश विश्वकर्मा एंव सोन्टी कटारिया उर्फ हिमांशु पिता मनोज कटारिया निवासी ईसाई मोहल्ला गोरखपुर तलाश की जा रही है,
पुलिस ने आरोपियों से 03 मोबाईल, 1 पल्लसर मोटर साईकिल भी जप्त की है
घटनाक्रम का पूरा विवरण- थाना केण्ट में दिनांक 23-9-21 की रात लगभग 11-45 अमित केाचर उम्र 30 वर्ष निवासी गली नम्बर 7 सदर ने लिखित शिकायत की थी कि उसकी गली न. 7 मे जिनेन्द्र ज्वेलर्स के नाम से स्वर्ण आभूषण की दुकान है। उसे दिनांक 23-9-21 की रात लगभग 8-10 बजे से अनजान व्यक्ति द्वारा फोन पर 20 लाख रूपये की मांग की जा रही और नहीं देने पर उसे एवं उसके परिवार के व्यक्तियों केा गोली मारने की धमकी दी जा रही है। अज्ञात मोबाइल नम्बर से उसे 7-8 बार फोन करके घमकी दी गयी हैं तथा दुकान के बाहर हवाई फायर किया गया है।
थाना प्रभारी कैंट श्री विजय तिवारी द्वारा घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया, पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक केन्ट श्रीमति भावना मरावी, अति0 पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल खाण्डेल तत्काल घटना स्थल पहुंचे। घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुये शिकायत पर अज्ञात मोबाइल धारक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 459/21 धारा 384,387,506,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये आरोपी की शीघ्र पतासाजी करते हुये गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति0 पुलिस अधीक्षक शाहर श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.), एवं अति0 पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल खाण्डेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक केन्ट श्रीमति भावना मरावी के मार्गदर्शन में थना प्रभारी कैंट श्री विजय तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
पतासाजी करते हुये संदेही विक्की उर्फ यश उर्फ राजेन्द्र मरकाम पिता पुरूषोत्तम नीखर उम्र 32 वर्ष निवासी ईसाई मोहल्ला गोरखपुर को अभिरक्षा मे लेते हुये सघन पूछताछ की तो विक्की उर्फ यश ने बताया कि उसके उपर कर्जा हो गया था जिसको चुकाने के लिये उसने अपने साथी सत्यम जाटव निवासी जी.के. हुसैन कम्पााउण्ड सदर केन्ट एंव विनय विश्वकर्मा तथा सोन्टी कटारिया उर्फ हिमांशु निवासी ईसाई मोहल्ला गोरखपुर के साथ मिलकर, ज्वेलर्स की दुकान के बोर्ड मे लिखा मोबाईल नम्बर लेकर विनय और सत्यम को पुलिस को देखने के लिये लगया तथा उसने एवं सोन्टी मोटर साईकिल से दुकान के पास पहुंचे तथा मोबाईल पर कॉल किया और बात करते हुये दुकान के सामने हवा में फायर किया और कहा 20 लाख रूपये दो नही तो अभी हवा में फायर किया है अब तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के उपर करेंगे, फिर कई बार बात किये तब वह 5 लाख देने को तैयार हुआ और मेन रोड बुलाया लेकिन मेन रोड मे पुलिस की गाडी और पुलिस दिखने पर हम लोग लैोट गये थे।
सरगर्मी से तलाश करते हुये सत्यम जाटव पिता श्री दिलीप जाटव उम्र 24 वर्ष निवासी जी.के. हुसैन कम्पााउण्ड सदर केन्ट को अभिरक्षा में लेते हुये दोनों की निशादेही पर 3 मोबाईल एवं एक पल्सर मोटर सायकिल जप्त करते हुये दोनों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर आज मान्नीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। फरार विनय विश्वकर्मा एवं सोन्टी कटारिया उर्फ हिमांशू की सरगर्मी से तलाश जारी है।
आरोपियों को पकड़ने में उल्लेखनीय भूमिका– हवाई फायर कर धमकाते हुये अवैध रूप से 20 लाख रूपयों की मांग करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी केन्ट विजय तिवारी, उप निरीक्षक गणपत मर्सकोले एंव सायबर सेल के अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही।