द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। सिहोरा – सिहोरा जिला के समर्थन में हुए बंद के आह्वान का आज पूरे सिहोरा खितौला में खासा असर देखा गया। सिहोरा के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को पूर्णता बंद रखा।बंद का समर्थन करने के लिए ट्रांसपोर्ट ने सिहोरा के अंदर अपने बसों को प्रवेश नहीं कराया। वाहनों का आवागमन सिहोरा के दोनों ओर बाईपास से होता रहा।दोपहर तक अधिवक्ता संघ ने बार काउंसिल की बैठक की और पूर्ण समर्थन की घोषणा कर दी।
इससे पहले लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने सुबह से ही पूरे नगर का दौरा कर एक बार फिर जनता से अपने प्रतिष्ठानों को बंद करने का आग्रह किया। सिहोरा जिला की इच्छा रख रहे प्रत्येक व्यापारी और एवं आमजन ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा। वहीं स्कूल और कॉलेजों ने भी अपने बच्चों की छुट्टियां घोषित कर दी।
दिन भर के बंद के बाद शाम को नगर के सभी व्यापारियों,समाज के सदस्यों और आमजनों ने धरना स्थल पुराना बस स्टैंड में एक बार फिर बैठक की।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि पूर्व घोषित अनिश्चितकालीन बंद के स्थान पर अब दो दिन का बंद रखा जाएगा।आगामी रणनीति आज दूसरे दिन के बंद के बाद जारी की जाएगी।