द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा।मझगवां थाना अंतर्गत हुए सड़क हादसे में सिहोरा विधायक तत्काल घटना स्थल पहुंचे ग्राम नुजी के पास एक लोडिंग आटो और हाइवा की टक्कर से आटो में सवार 07 व्यक्तियों (04 पुरूष, 03 महिला) की मृत्यु हो गई है इस घटना में 10 व्यक्ति (06 पुरूष, 04 महिला) गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. सभी व्यक्ति समीपस्थ ग्राम प्रतापपुर के निवासी हैं. मौक़े पर पुलिस औपचारिक प्रशासन के अधिकारियों के साथ विधायक सिहोरा संतोष बरकड़े भी पहुँच गये हैं. घायलों को उपचार के लिये सिहोरा शासकीय अस्पताल रवाना किया गया है. गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को जबलपुर रेफर कर दिया गया है।
मृतकों के परिजन और घायल व्यक्तियों को निम्नानुसार आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है–
1. डॉ मोहन यादव, मुख्यमंत्री मप्र शासन द्वारा मृतक के परिजनों को 2-2 लाख
2. मृतक के परिजनों को सड़क दुर्घटना निधि से 15000₹
3. घायल व्यक्तियों का निःशुल्क उपचार एवं सड़क दुर्घटना निधि से 7500₹
4. विधायक संतोष सिंह बडकरे द्वारा मृतक के परिजनों को 5000₹ की तात्कालिक सहायता
5. इसके साथ ही संबल योजना के हितग्राही होने की स्थिति में मृतक के परिजनों को 4 लाख ₹ की आर्थिक सहायता पृथक से देने की घोषणा की गई है।