द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। ग्राम पंचायत इंद्राणा में 10 दिवसीय आचार्य अभ्यास वर्ग का आयोजन किया जा रहा है आयोजन के सातवें दिन में मंच समिति एवं महिला समिति एवं आचार्यों की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया साथ ही सभी ने शपथ ली की 10 दिवसीय प्रशिक्षण होने के बाद सभी अपनी अपनी ग्राम पंचायत में पांच पांच वृक्ष लगाएंगे और नारी शक्ति को भी वृक्ष लगाने प्रोत्साहित करेंगे, कार्यक्रम के अवसर पर सगोड़ी सरपंच दीपक साहू संघ अध्यक्ष अभय पांडे, प्रमोद रैदास, मोहन रैदास, गायत्री ठाकुर महिला समिति अध्यक्ष शुभांजलि पटेल अभियान प्रमुख कविता दहिया, संच प्रमुख रंजीता ठाकुर वर्षा जायसवाल रेशमा, संगीता विश्वकर्मा, रानी ठाकुर सुलेखा जयसवाल पूजा ठाकुर अलका पांडे और समस्त एकल आचार्य एवं नारी शक्ति उपस्थित रही।









