द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। सिहोरा चैत्र नवरात्र में माँ दुर्गा की 9 दिनों तक पूजा उपासना के बाद गत दिवस दशमी के दिन ज्वालामुखी माता एवं गुरुजी माता के जवारे निकले, चैत्र नवरात्र में माता के भक्तों द्वारा उपवास रखकर माता की आराधना की जाती है। और जवारे बोए जाते है। और दशवें दिवस विधी विधान से पूजन अर्चन कर जवारे निकाले जाते है। चौत्र नवरात्र पर्व के अंतिम दिन रामनवमी के अवसर पर मंदिरों में जहां भगवान राम का जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया जाता है। और जवारे बोये जाते है, जिन्हें विशेष पूजन अर्चन बाद विजर्सित किया जाता है।। चैत्र नवरात्र में माता के भक्तों द्वारा उपवास रखकर माता की आराधना की गई अंतिम दिन रामनवमी पर नगर के मंदिरों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, एवं अभिषेक कर पूजा अर्चना की गई। साथ ही अनेक स्थानों पर भंडारे का भी आयोजन किया गया तो वहीं झंडा बाजार में पवन टेंट हाउस सिहोरा द्वारा विशाल देवी जागरण एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
सिहोरा में निकली विशाल वाहन रैली
सिहोरा विधानसभा में राम नवमी के पावन पर्व पर मातृ शक्तियों के द्वारा विशाल वाहन रैली निकाली गई जो सिहोरा और खितौला में प्रमुख्य मार्गो से निकाली गई, साथ ही जय श्री राम के नारों का जमकर जयघोष भी किया गया। जिसमे नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संध्या दिलीप दुबे, जिला पंचायत सदस्य सुश्री एकता ठाकुर रशिम सेटी, सहित मातृ शक्तियां सम्मलित रही।