सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

जय बड़ा देव समिति सिहोरा के तत्वाधान मे राजा शंकर शाह एवं रघुनाथ शाह बलिदान दिवस एवं सजातीय परिचय सम्मेलन आयोजित

द न्यूज 9 डेस्क। जबलपुर। मध्यप्रदेश। जय बड़ा देव समिति सिहोरा के तत्वाधान में 18 सिंतबर 21 को राजा शंकर शाह एवं रघुनाथ शाह बलिदान दिवस एवं सजातीय परिचय सम्मेलन का आयेाजन शिवालय लॉज सिहोरा में मुख्य अतिथि एमआर मरावी (सेवानिवृत डिप्टी रेंजर वन विकास निगम) की उपस्थिती में किया गया,


कार्यक्रम में सर्वप्रथम  दीप प्रज्जवलन के बाद शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित कर मुख्य वक्ता के रूप में अशोक सिंह बरकड़े (सिहोरा कृषि उपज मंडी इंस्पेक्टर) श्री बरकडे द्वारा वीर सर से ओतप्रोत धारा प्रवाह गोड़वाना के गौरव राजा शंकर शाह एवं रधुनाथ शाह जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए 1857 की क्रांति में राजा शंकर  शाह एवं रधुनाथ शाह जी का क्या योगदान रहा और किस प्रकार दोनो पिता पुत्रों ने आजादी की बलिवेदी में अपने प्राणों की आहुति दे दी उसका गौरव गान किया साथ ही समिति के सभी सदस्यों के द्वारा भी श्रृद्धांजलि अर्पित की गई कार्यक्रम के अवसर पर नवनीत ठाकुर, चमन सिंह कोयाम, शेषराम धु्रर्वे, रमेश सिंह, रज्जन सिंह, दीपक ठाकुर, जागेश्वर मरावी, अजय सिंह ठाकुुर, श्रीमती ज्योंति ठाकुर, अंजना मरकाम, अंजुला धु्र्वे, अर्चना ठाकुर, पति ठाकुर, नेहा ठाकुर, अजय सिंह मार्को, फूल सिंह, आर्यन सिंह, पुष्पराज सिंह, अर्चना ठाकुर, प्रियंका ठाकुर सहित सजातीय बंधु उपस्थित रहे, कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार प्रदर्शन नवनीत ठाकुर द्वारा किया गया,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।