द न्यूज 9 डेस्क कटनी। पप्पू उपाध्याय।जिला कटनी के थाना रीठी में वर्ष 2013 के 25 आर्म्स एक्ट के मामले में आरोपी राजा उर्फ अंकित कोल पिता रामकरण कोल उम्र 27 वर्ष निवासी कंचन खदान के पास मरघटाई काबाजी वार्ड थाना कोतवाली कटनी का विगत आठ वर्षों से फरार चल रहा था

जो कि माननीय न्यायालय जेएमएफसी कटनी माननीय श्री राघवेंद्र पटेल जी के न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 3912/13 थाना रीठी के अपराध क्रमांक 215 / 13 धारा 25 आर्म्स एक्ट मैं वांछित था जिसे आज दिनांक 31/08/2021 को रीठी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया और माननीय न्यायालय मैं पेश किया गया पुलिस की इस सफलता को हासिल करने में रीठी थाना प्रभारी सतीश तिवारी, प्रधान आरक्षक गणेश दत्त मिश्रा, प्रधान आरक्षक भोलेशंकर हल्दकार की अहम भूमिका रही ,पुलिस की इस सफलता पर खुश होकर कटनी पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा इन सभी को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है*