द न्यूज़ 9 डेस्क जबलपुर।सिहोरा । अखिल भारतीय ओबीसी महासभा , एससी एसटी संयुक्त मोर्चा के द्वारा गत दिवस अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा को ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन के माध्यम से ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार कुर्मी , जिलाध्यक्ष छोटे पटैल , किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रामराज पटेल, पाटन मझौली विधानसभा अध्यक्ष दिलीप पटेल, द्वारा मांग की गई । ज्ञापन में बताया गया कि सागर के बंडा की एक 11 वर्षीय बालिका के बलात्कारी को एवं राजस्थान के जालोर में एक बालक को शिक्षक ने पीट कर मार दिया है उसे भी फांसी की सजा देने के साथ , प्रीतम लोधी पर की गई कार्यवाही को खारिज करने , सागर मे महासभा के कार्यकर्ताओं के ऊपर लाठी चार्ज करने वाले अधिकारियों के ऊपर सख्त कार्रवाई करने सहित अनेक मांग की गई । इस अवसर पर महासभा के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।









