द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तत्वाधान में खेले जा रहे डाक्टर प्रीमियर लीग में क्रिकेट प्रतिस्पर्धा के द्वतीय रविवार को पहला मैच डॉ एम जी कृष्णन एवं डॉ सीआर भंडारी इलेवन के बीच खेला गया जिसमें डॉ सीआर भंडारी टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी चुनी, डॉ एमजी कृष्णन की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5ओवर में 10 विकेट खोकर 125 का स्कोर खड़ा किया जिसमे डॉ राज का 29 रन और डॉ परवेज 20 रन का योगदान रहा, डॉ सीआर भंडारी की तरफ से डॉ सानिल अग्रवाल ने 4 विकट लिए, जवाब में डॉ सीआर भंडारी की टीम ने बेटिंग करते हुए 5 विकेट खोकर 19.1 ओवर में मैच जीत लिया डॉ साकेत ने 48 रन और डॉ सानिल ने 25 रन क्या योग दान दिया, इसी तरह दूसरा मैच डॉ आरएन चटर्जी व डॉ टी एन छत्तानी के बीच खेला गया, जिसमे डॉ आरएन चटर्जी के कप्तान डॉ मुखर्जी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। डॉ मुखर्जी टीम की तरफ से डॉ स्पर्श ने 56 रन डॉ सोलंकी 31 के योगदान से 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 125रन का लक्ष्य दिया, डॉ टी एन छतानी की तरफ से डॉ गोविंद और डा राजेश ने 2, 2 विकेट लिए, जवाब में डॉ टी एन छतानी के टीम ने 18.2 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। डॉ अंकित शर्मा ने 59 का योगदान दिया वहीं डॉ आरएन चटर्जी की टीम से डॉ शिवोम शुक्ला ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 14 रन देकर 4 विकट लिए।
