द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। नगर के मिस्पा मिशन स्कुल के वार्षिकोत्सव में करीब 200 छात्र छात्राओं ने विभिन्न राज्यों की संस्कृति वाले ग्रुप डांस,लोक नृत्य,साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता वाले शानदार नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का आयोजन मिस्पा मिशन स्कुल की छात्रा एंव उत्तरप्रदेश एंव बिहार लोकसेवा आयोग में चयनित शैवी दुबे के मुख्य आतिथ्य,श्रीमती संध्या दिलीप दुबे नगर पालिका अध्यक्ष की अध्यक्षता पार्षद कल्पना पांडे, रीता शुक्ला, ज्योति चक्रवर्ती,बेबी पाल के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। अतिथियों का स्वागत संचालक वीं सी वर्गीस,प्राचार्य राजेश पंजाबी ने किया। बच्चों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि जब हम कोई संकल्प लेकर आगे बढ़ते हैं तो रास्ते में बहुत सी कठिनाइयां आती हैं अधिकांश लोग उस समय विकल्प चुनकर संकल्प से विचलित हो जाते हैं जबकि संकल्प का कोई विकल्प हो ही नहीं सकता। जो आगे बढ़ते हैं उनको एक न एक दिन कामयाबी जरुर मिलती है। अभिभावकों से निवेदन करते हुए उन्होंने कहा कि वे अपने बच्चों के ऊपर शादी करने का दबाव न बनायें बल्कि अच्छी शिक्षा के लिए उन्हें प्रोत्साहित करें। क्योंकि शिक्षा ही वह ब्रम्हास्त्र है जो विश्व की दिशा बदल सकता है। आयोजन में विद्यालय से पांचवीं,आठवीं,दसवीं,बारहवीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 160 विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
