द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। श्रीराम भक्त पवनसुत हनुमान के जन्मोत्सव पर गुरुवार को श्रद्धा-भक्ति और हर्षोल्ल्लास से साथ मनाया गया। नगर के हनुमान मदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ पूजन- अर्चन के लिए पहूंचने लगी थी। जगह- जगह अखंड रामायण पाठ और सुंदरकांड के पाठ से मंदिर गूँज रहे थे।
विशाल वाहन रैली, जय हनुमान की गूँज
अंजनी पुत्र के जन्मोत्सव पर मुख्य आयोजन मझोली बायपास बाबाशाला मंदिर में हुआ। सुबह 10 बजे मंदिर प्रांगण से विशाल वाहन रैली निकाली गई। जय श्रीराम…, जय हनुमान के उद्घोष से पूरा नगर गूँज उठा। करीब तीन किलोमीटर लंबी वाहन रैली में युवा भगवा ध्वज ले लिए चल रहे थे। वाहन रैली नया बस स्टैंड, गौरी तिराहा, आजाद चौक, झण्डा बाजार, काल भैरव चौक, बाबाताल शिव मंदिर, पहरेवानाका, मंडी रोड, खितौला बाजार, रेलवे फाटक से निकली। रैली का जगह- जगह भक्तों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। रैली पुराना बस स्टैंड पहूंची। जहां अंजनी पुत्र का पूजन अर्चन किया गया।
मदिरों में अखंड रामायण पाठ, भंडरा- हनूमान जयन्ती पर सिविल कोर्ट तिराहा, तहसील परिसर हनूमान मंदिर, ज्वालामूखी मंदिर, स्टेशन रोड हनूमान मंदिर में अखंड रामायण पाठ के समापन पर विशाल भण्डारा आयोजित हुआ। सैकड़ो श्रद्धालूओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। एक हजार सामूहिक सूंदर काड पाठ- हनूमान जयंती के अवसर पर सिहोरा और आसपास के भक्तों के आस्था के केंद्र शिव मंदिर बाबाताल में शाम 6 बजे से एक हजार सामूहिक सुन्दर कांड पाठ भक्त एक साथ किया गया तो साथ ही, ज्वालामुखी मार्ग स्थित हनुमान मंदिर में भी हुआ विशाल भंडारा एवं सुंदरकांड का पाठ हनुमान भक्तों द्वारा किया गया।