सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » खेल मैदान पर दबंगों का कब्जा, अतिक्रमण हटाने बच्चों ने जिम्मेदारों से लगाई गुहार

खेल मैदान पर दबंगों का कब्जा, अतिक्रमण हटाने बच्चों ने जिम्मेदारों से लगाई गुहार

खेल मैदान पर दबंगों का कब्जा, अतिक्रमण हटाने बच्चों ने जिम्मेदारों से लगाई गुहार

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। सिहोरा तहसील के ग्राम पंचायत भण्डरा पीएम श्री शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर कब्जा किए जाने का मामला प्रकाश में जब सामने आया जब गत 18 दिसंबर को विद्यालय की छुट्टी के उपरांत भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शरद यादव और क्षेत्रवासियो की अगवाई पर स्कूली बच्चों एवं बच्चों के अभिभावाक स्कूल के बाहर सड़क को जामकर स्कूली बच्चों एवं बच्चों के अभिभावक विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी कर भण्डरा स्कूल खसरा नंबर 366/2 स्कूल खेल मैदान पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए कलेक्टर राघवेंद्र सिंह जबलपुर, एसडीएम पुष्पेंद्र अहके, नायक तहसीलदार दीपक पटेल एवं राजस्व के अधिकारियों से अतिक्रमण हटाने की मांग करते हुए स्कूली बच्चों सहित गांव के आदिवासियों ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया।
ग्रामीणों ने लिखित आरोप लगाते हुए बताया कि पीएम श्री शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भण्डरा में इसी वर्ष शिक्षा विभाग ने दसवीं के उपरांत 11वीं एवं 12वीं कक्षाओं को शूरू किया गया है। स्कूल के बच्चों की बैठक कक्ष व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण शासन की योजना के तहत हायर सेकंडरी विद्यालय में 8 कमरों का भवन का निर्माण, कंप्यूटर लैब का 1 कक्ष, प्री प्राइमरी के 3 कक्ष, ऑडोटोरियम 1 रूम, हर्बल गार्डन, सहित कबड्डी खेल मैदान, खो-खो, बैडमिंटन फुटबॉल वॉलीबॉल, क्रिकेट खेल मैदान बनने के लिए करीब एक हेक्टेयर से अधिक भूमि की जरूरत बताई जा रही है। वहीं प्रशासन के निर्देशन के साथ स्कूल भवन बनाने एवं खेल मैदान को वर्तमान मैं नवनिर्माण किया जाना बाकी है। स्कूल खेल मैदान सरकारी भूमि पर कब्जा धारी दशरथ उपाध्याय द्वारा तारबाड़ी व गेहूं की खेती कर कब्जा किया गया है। स्कूल प्रशासन को स्कूल भवन एवं करीब पांच प्रकार के खेल मैदान बनाने में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी जानकारी कलेक्टर राघवेंद्र सिंह जबलपुर, एसडीएम पुष्पेंद्र अहके सिहोरा एवं पुलिस विभाग को करीब 4 माह से लगातार ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया जा रहा है। परंतु करीब चार माह बीतने के बाद सरकारी जमीन का अतिक्रमण हटाना तो दूर अब तक राजस्व प्रशासन द्वारा कोई ठोस जांच तक नहीं कराई गई । करीब सात-आठ गांव के आदिवासी ग्राम वासियों ने आक्रोश जताते हुए जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की मांग किया है। मांग पूरी नहीं होने पर क्षेत्रवासी अपने स्कूली बच्चों सहित रोड जामकर बड़े आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।