द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा कायाकल्प अभियान के अंतर्गत संपूण मध्यप्रदेश में बनायी जा रही डामर रोड़ का निरीक्षण टीम द्वारा किया जा रहा है। मोबाईल मटेरियल टेस्टिंग लैब बेन के साथ गत दिवस सिहोरा पहुंची टीम ने नगर सिहोरा खितौला में बनी सभी डामर रोडों का निरीक्षण एपं परीक्षण किया, पूर्व एसई आरएस शर्मा, इंजीनियर विजय सिंह बघेल की टीम द्वारा अस्पताल मार्ग, साई मंदिर मार्ग सहित नगर में बने सभी नवनिर्मित डामर मार्गों की मोबाईल बेन के माध्यम से टेस्टिंग कर गुणवत्ता का परीक्षण किया, मौके पर नगर पालिका इंजीनियर आर पी शुक्ला, सहित टीम के सदस्य गण उपस्थित रहे,।









