सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » अन्य खबरे » कटनी आबकारी की कार्यवाही 1 लाख से अधिक की शराब जप्त

कटनी आबकारी की कार्यवाही 1 लाख से अधिक की शराब जप्त

द न्यूज 9 डेस्क। कटनी। कलेक्टर आशीष तिवारी के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सुश्री विभा मरकाम के मार्ग दर्शन में अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय एवं परिवहन पर रोक लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 09.12.2025 को वृत्त कटनी क्रमांक 02 क्षेत्रांतर्गत ग्राम आधारकाप, तिलियनपार में दविश दी गई ।

दबिश के दौरान 08 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं नदी किनारे प्लास्टिक के गुम्मो में लगभग 1170 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर आब.अधिनियम 1915 की धारा 34 (1)क एवं च,के तहत 09 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये जप्त शराब और महुआ लाहन की कीमत अनुमानित कीमत 1 लाख 18 हज़ार 200 रुपए है ।
जप्त महुआ का सेंपल लेकर शेष महुआ लाहन मौके पर नष्ट किया गया ।
उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी मंशा राम उइके, प्रवीण रतन बरकड़े,
वृत्त कटनी क्रमांक 01 प्रभारी आब.उप-निरीक्षक केशव उइके, वृत कटनी क्रमांक 02 प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक अतुल कुटार एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा ।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।