द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। सिहोरा। सिहोरा मनसकरा फोरलेन वायपास पर आरटीओ चेकिंग के नाम पर चल रही अवैध वसूली का मामला अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। लंबे समय से दिन-रात यहां भारी वाहनों से जबरन वसूली की शिकायतें सामने आ रही हैं। बताया गया कि रात्रि में 2 से 3 बजे के बीच भी यह तथाकथित चेकिंग चालू रहती है, जिसमें पुलिस या आरटीओ की बजाय प्राइवेट वर्दीधारी लोग बिना नेमप्लेट के खड़े होकर उगाही करते हैं।
इसी अवैध वसूली और जांच में लापरवाही के चलते यूपी 70 एनटी 7216 लोडिंग वाहन के ड्राइवर अवधेश कुशवाहा (35) निवासी प्रयागराज की मौके पर मौत होने का गंभीर आरोप कांग्रेस ने लगाया है। इस घटना को गैर इरादतन हत्या का मामला बताते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव राजेश चौबे के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम एसडीएम सिहोरा एवं थाना प्रभारी सिहोरा को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें दोषियों पर तत्काल हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई।
पूर्व में भी कांग्रेस जनों ने किया था विरोध
अभी हाल ही में कुछ दिनों पूर्व कांग्रेसजनों द्वारा आरटीओं के नाम पर की जा रही वसूली के स्थल पर पहंुचकर जमकर हंगामा किया था जिसके बाद भी वसूलीबाजों द्वारा अनदेखा करते हुए वसूली का काम जारी रखा था। इसके बाद गत दिवस रात्रि में हादसा हो गया जिसमें एक ट्रक चालक की मौत हो गई।
वाहन रोक कर कागज दिखाने उतर रहा था चालक
मनसकरा के पास आरटीओ के नाम पर चैकिंग चल रही थी उसी दौरान ट्रक चालक वहां से गुजर रहा था जिसे रोककर कागत दिखाने कहा गया था। जब चालक कागज लेकर दिखाने जा रहा था तभी पीछे आ रहे किसी वाहन ने ट्रक चालक को रौद दिया जिससे ट्रक चालक की मौत हो गई।
आरटीओ की अवैध वसूली के विरोध में कांग्रेसजनों ने एसडीएम कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि अवैध वसूली बंद नहीं हुई तो कांग्रेसजन, किसान और स्थानीय नागरिक सड़क पर उतरकर चेकिंग पॉइंट बंद करने को बाध्य होंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष बिहारी पटेल, अमोल चौरसिया, बाबा कुरैशी, सुरेंद्र मिश्रा, केके कुररिया, आलोक पांडे, गणेश दाहिया, घनश्याम बड़गैया, डब्बू पाठक, शेख साबिर, फैज आलम शाह, विनीत श्रीवास्तव, ललित दुबे, दिलीप जैन, प्रभात तिवारी, उमाकांत चौरसिया, मनीष शुक्ला, गुड्डा भाईजान, सतेंद्र पटेल, सोयल मिश्रा सहित अन्य कांग्रेसजन शामिल रहे।









