द नयूज 9 डेस्क।जबलपुर। सिहोरा । सिहोरा तहसील को गौरवान्वित करते हुए मिस्पा मिशन स्कूल के छात्र अतुल कुटार ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीण कर आबकारी विभाग में उपनिरीक्षक के पद पर चयनित हुए है। अतुल कुटार श्रीमती शांति कुटार व वरिष्ट शिक्षक स्व. श्री फूलचंद कुटार के सुपुत्र है। एवं इनके छोटे भाई अपुपम कुटार ने पिछले वर्ष ही मध्यप्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयनित होकर सिहोरा को गौरवान्वित किया है।









