सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

जय जय परशुराम की नारो से गूंजा सिहोरा, वाहन रैली,शोभायात्रा में दिखी ब्राह्मणों की एकता, सिहोरा में संयुक्त ब्राह्मण समाज का आयोजन

द न्यूज 9 डेस्क। जबलपुर।सिहोरा। भगवान विष्णु के छटवें अवतार ब्राह्मण समाज के आराध्य देवता भगवान परशुराम के प्रगटोत्सव पर शनिवार को सयुंक्त ब्राह्मण समाज सिहोरा के संयोजन में निकली विशाल वाहन रैली,शोभायात्रा,सम्मान समारोह में ब्राह्मणों की एकता दिखाई दी। नृसिंह मंदिर से पूजन अर्चन के बाद विशाल वाहन रैली खितौला सिहोरा के विभिन्न मार्गो से होते हुए शिवमंदिर बाबाताल में सपन्न हुई ।
रैली में नगर वासियों ने की पुष्प वर्षा
काफी दिनो के बाद विप्रजनकों की निकली इतनी विशाल एंव ऐतिहासिक वाहन रैली में युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था सैकडों दुपहिया चार पहिया वाहन में सवार परशुराम की सेना हाथ में प्रतिकात्मक फरसा लेकर जय जय परशुराम की नारे लगाते हुए चल रही थी। वाहन रैली का बरा मोहल्ला,मैना कुंआ,कालभैरव चौक,झंडा बाजार,विधायक कार्यालय आदि स्थानों में पुष्प वर्षा कर शरबद पानी का वितरण किया गया।
वेदांती जी के सानिध्य में निकली शोभायात्रा
स्वागत के बाद संत प्रवर सियावल्लभ दास वेदांती जी महाराज के सानिध्य एंव सयुंक्त ब्राह्मण समाज के संयोजन में निकली भव्य शोभायात्रा बाबाताल से प्रारम्भ होकर हरदौल मंदिर,मैना कुंआ,महावीर चौक होकर ब्राह्मण समाज भवन पहुची इसमे समाज की महिलाएं बच्चे युवा बुजूर्ग बडी संख्या में उपस्थित थे।ब्राह्मण समाज भवन शुक्ल जी बखरी में सभी विप्रजनों ने भगवान परशुराम जी का पूजन अर्चन करने के साथ भव्य आरती की प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।
बाबाताल में जनप्रतिनिधियों का सम्मान
जयंंती पर शिवमंदिर बाबाताल में ब्राह्मण जन प्रतिनिधियों का सम्मान शाल श्रीफल भेटकर किया गया एवं वरिष्ठजनों के उदबोधन के बाद महाआरती का आयोजन किया गया। समस्त आयोजनो को सफल बनाने में सभी विप्रजनों का सराहनीय योगदान रहा।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।